Posts

भाजपा , सपा और कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ मे टकराओ ।

Image
  शनिवार की शाम को पीड़ता के घर के कुछ दूर पर भाजपा , सपा कार्यकर्ताओ और काँग्रेस कार्यकर्ताओ के बीच मारपीट हो गयी । श्रम मंत्री 25 लाख का चेक ले कर पीड़ता के घर गए थे । उन्होने पीड़ता परिवार को सहायता धनराशि दी । वंहा मौजूद कॉंग्रेस और सपा के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी सपा नेताओ का कहना था की प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार को 50 लाख की सहायता राशि दे । वही कॉंग्रेस नेताओ ने आरोप लगाया की भाजपा आरोपीयों को शरण दे रही है । इस बात को लेकर भाजपा कार्यकर्ता भी सपा और काँग्रेस के नेताओ से भिड गए । दोनों पक्षो मे जम कर मार पीट हुई पुलिस ने किसी तरह बीच बचाओ कर के मारपीट शांत कराया । वही काँग्रेस कार्यकर्ताओ का कहना है की पुलिस ने उनके साथ मार पीट की है तथा उनके नेताओ के साथ  मारपीट की गयी है । 

कौन है शनमुग सुब्रमनयम ? जिन्होने विक्रम लैंडर की खोज की ।

Image
नासा ने चंद्रयान- 2 के विक्रम लैंडर का मलबा ढुढ्ने का श्रेय चेन्नई के प्रोग्रामर और मकैनिकल इंजीनियर शनमुग सुब्रमनयम उर्फ शान को दिया है।   सुब्रमनयम   ने 96 घंटो की कड़ी मेहनत  कर के विक्रम लैंडर का मलबा खोज निकाला नासा ने तड़के एक ईमेल कर शान को इसकी जानकारी दी। नासा के लुनर रिकानसेस आर्बिटर मिसन के डिप्टी प्रोजेक्ट साइंटिस्ट जान कैलर ने 33 वर्षीय  सुब्रमनयम को ईमेल भेजा था । दिन मे एप डेवलपर , रात मे विक्रम की खोज   सुब्रमनयम ने कहा की मेरी दिन मे एप डेवलपर और रात मे विक्रम लैंडर को खोजने की मेहनत रंग लाई । 17 सितम्बर से तीन अक्तूबर तक मैंने करीब 6 घंटे हर रात को तस्वीरों को छाना । विक्रम के गिरने की जगह का पता लगाने के लिए उन्होने दो लेपटोप का इस्तेमाल किया । उन्होने उपग्रह द्वारा भेजी गयी गई पहले और बाद की तस्वीरों का मिलान किया । तब मुझे तीन अक्तूबर को अंदाजा हुआ की यह विक्रम का ही टुकड़ा है । कौन है शनमुग  सुब्रमनयम ?  शनमुग  सुब्रमनयम एक कम्प्युटर प्रोग्रामर और मकैनिकल इंजीनियर है अभी वह लेनाक्स इंडिया ...

कौन है राहुल बजाज ? जो बीजेपी शासन मे खुल के नही बोल पा रहे है आइए उनके बारे मे जानते है ....

Image
राहुल बजाज का नाम सबसे सफल उधोगपतियो मे लिया जाता है वे उस बजाज समूह के अध्यक्ष है जो कभी भारत की धड़कन रहे चेतक स्कूटर बनाता था तब चेतक को पाने के लिए 10 साल का इंतजार करना पड़ता था ।  राहुल वे बिजनेसमैन है जिन्होने उदारीकरण का विरोध किया था । राजिस्थान के मरवारियों ने दुनिया भर मे अपना एक  स्थान बनाया है। जानिए और क्या है खास इस दिग्गज उधोगपति  के बारे मे ।  राहुल के बजाज समूह को देश विदेश मे निर्मित उत्पादो और फाइनेसियल सर्वेसेज प्रदान करने के लिए जाना जाता है । बजाज समूह का बिजनेस दुपहिया वाहन घरेलू उपकरणो इलैक्ट्रिक लैम्प पवन ऊर्जा जीवन बीमा और निवेश मे वितीय सेवाओ जैसे क्षेत्र मे फैला हुआ है   हाल मे राहुल बजाज ने एक मंच पर जहा अमितशाह पीयूषगोयल व निर्मला सीतारमण  भी मौजूद थी राहुल बजाज ने बोला की लोगो के अंदर आज बोलने की आजादी नही है और वे कुछ भी बोलने से डरते है आप अच्छा काम कर रहे है लेकिन वे इसकी आलोचना भी नहीं कर पा रहे है  दोस्तो अगर कोई सुझाओ देना चाहते है तो आप लोग कमेंट के माध्यम से plz दे  धन्यवाद 

Reliance Jio के नए प्लान / जान लीजिये आने वाले 2020 के प्लान

Image
 रिलायंस जियो को यूजर इस लिए पसंद करते है क्योकि यह सस्ते दामो मे बेस्ट डेटा देता है हालाकी की IUC लागू करने के बाद यूजर्स को यह थोड़ा महंगा जरूर लगने लगा है । बात अगर 500 रूपय से ऊपर वाले प्लान की करे तो इसमे यूजर्स को खास डेटा बेनीफिट दिया जा रहा है । डेली डेटा लिमिट और बिना IUC वाले प्लान    509 रूपय के ऊपर के प्लान मे सबसे पहले आता है 509 रूपय का प्रीपेड प्लान इस प्लान मे यूजर्स को रोज 4 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है । वही इसमे दूसरे नेटवर्क मे कॉल करने के लिए IUC वाउचर प्लान लेना होगा IUC वाउचर प्लान 10 रूपय से लेकर 1000 रूपय तक आ रहे है । जियो अपने यूजर्स को 1699 रूपय का एक लाँग टर्म प्लान भी ऑफर कर रहा है जिसमे 1.5 जीबी डेटा मिलता है प्लान की वैलिडिटि 365 दिन है . फ्री मिनट्स प्लान इस प्रकार है  222 का प्लान जिसमे की यूजर्स को 2 जीबी डेटा 28 दिन के लिए मिलेगा और इसके साथ ही इसमे IUC 1000 मिनट्स भी दिए जाएगे जिसमे यूजर्स किसी दूसरे नेटवर्क से कॉल कर सकते है/  333 का प्लान इसमे भी यूजर्स को 222 की तरह ही डेटा प्लान दिया जाए गा बस इसकी वैलिडिटि 56 दिन...

कौन है नाना पटोले , जो चुने गए है महाराष्ट्र के विधान सभा के स्पीकर ?

Image
 साल 2018 मे नाना पटोले ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया और फिर काँग्रेस पार्टी मे शामिल हो गए । बीजेपी छोड़ने के बाद उन्होने कहा की वो यहा खुल कर अपनी बात नही रख पा रहे थे / नाना पटोले महाराष्ट्र विधान सभा के लिए निर्विरोध चुने गए , नाना पटोले कॉंग्रेस की ओर से विपक्ष के नेता भी रह चुके है , हाला की पहली बार वो तब सुर्ख़ियो मे आय जब 2014 मे बीजेपी से सांसद बने दरहसल दिग्गज नेता नाना पटोले 2014 के आम चुनाओ से ठीक पहले काँग्रेस का दामन छोड़ के बीजेपी मे शामिल हो गए थे ,और बीजेपी से सांसद बने । विधान सभा के स्पीकर के चुनाव मे काँग्रेस के नाना पटोले की उम्मीदवारी के पीछे राहुल के भूमिका ? साल 2019 मे लोकसभा के चुनाव मे वो नितिन गडकरी  की खिलाफ लड़े और हार का सामना करना पड़ा नागपुर शीट से फिलाल वो सकोली से विधायक है - नाना पटोले महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके के ओबीसी नेता है -ये पहला चुनाव निर्दलीय लड़े और बीजेपी से हारे -भंडारा गोदिनया से 2014 से लोकसभा चुनाव जीते - 2018 मे बीजेपी छोड़ फिर कॉंग्रेस मे शामिल 

आइये GDP को समझते है ,/ 7 साल मे सबसे कम GROTH RATE ?

Image
पिछले कुछ दिनो से हम देख रहे है / की जीडीपी गिरती ही जा रही है और लोगो को मंदी का डर सताने लगा है .GDP (ग्रोस डोमेस्टिक प्रोडक्ट ) आखिर होती क्या है और इसके नीचे आने से क्या बिगड़े गा । आइए जानते है ?..... GDP किसी भी देश की आर्थिक स्थिति को मापने का सबसे जरूरी पैमाना है / ......      1- जीडीपी   किसी खास अवधि के लिए वस्तु और  सेवाओ के उत्पादन की कुल कीमत है । भारत मे जीडीपी की गणना हर तीसरे महीने यानि तिमाही आधार पर होती है . ध्यान देने वाली बात यह है  की  ये उत्पादन या सेवाए देश के भीतर ही होनी चाहिए /  फ़िलाल जो आकडे देश के सामने आए है वो देश के हित मे तो नही ही है  सरकार आर्थिक स्थती मे तो नाकाम साबित हो रही है अभी ताजा जीडीपी के groth rate सबसे कम है 4.5  जो की यह 6 सालो मे सब से कम दर्ज की गयी है / दूसरे शब्दों मे कहे तो यदि वार्षिक जीडीपी दर 5 से गिरकर 4 फीसदी होती है तो प्रतिमाह आमदनी 105 रुपए कम होगी । यानि एक व्यक्ति को सालाना 1260 रुपए कम मिलेंगे /