कौन है राहुल बजाज ? जो बीजेपी शासन मे खुल के नही बोल पा रहे है आइए उनके बारे मे जानते है ....

राहुल बजाज का नाम सबसे सफल उधोगपतियो मे लिया जाता है वे उस बजाज समूह के अध्यक्ष है जो कभी भारत की धड़कन रहे चेतक स्कूटर बनाता था तब चेतक को पाने के लिए 10 साल का इंतजार करना पड़ता था ।  राहुल वे बिजनेसमैन है जिन्होने उदारीकरण का विरोध किया था । राजिस्थान के मरवारियों ने दुनिया भर मे अपना एक  स्थान बनाया है।

जानिए और क्या है खास इस दिग्गज उधोगपति  के बारे मे । 
राहुल के बजाज समूह को देश विदेश मे निर्मित उत्पादो और फाइनेसियल सर्वेसेज प्रदान करने के लिए जाना जाता है । बजाज समूह का बिजनेस दुपहिया वाहन घरेलू उपकरणो इलैक्ट्रिक लैम्प पवन ऊर्जा जीवन बीमा और निवेश मे वितीय सेवाओ जैसे क्षेत्र मे फैला हुआ है
 हाल मे राहुल बजाज ने एक मंच पर जहा अमितशाह पीयूषगोयल व निर्मला सीतारमण  भी मौजूद थी राहुल बजाज ने बोला की लोगो के अंदर आज बोलने की आजादी नही है और वे कुछ भी बोलने से डरते है आप अच्छा काम कर रहे है लेकिन वे इसकी आलोचना भी नहीं कर पा रहे है 
दोस्तो अगर कोई सुझाओ देना चाहते है तो आप लोग कमेंट के माध्यम से plz दे  धन्यवाद 

Comments

Popular posts from this blog

कौन है नाना पटोले , जो चुने गए है महाराष्ट्र के विधान सभा के स्पीकर ?

भाजपा , सपा और कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ मे टकराओ ।

कौन है शनमुग सुब्रमनयम ? जिन्होने विक्रम लैंडर की खोज की ।