कौन है नाना पटोले , जो चुने गए है महाराष्ट्र के विधान सभा के स्पीकर ?

 साल 2018 मे नाना पटोले ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया और फिर काँग्रेस पार्टी मे शामिल हो गए । बीजेपी छोड़ने के बाद उन्होने कहा की वो यहा खुल कर अपनी बात नही रख पा रहे थे /
नाना पटोले महाराष्ट्र विधान सभा के लिए निर्विरोध चुने गए , नाना पटोले कॉंग्रेस की ओर से विपक्ष के नेता भी रह चुके है , हाला की पहली बार वो तब सुर्ख़ियो मे आय जब 2014 मे बीजेपी से सांसद बने दरहसल दिग्गज नेता नाना पटोले 2014 के आम चुनाओ से ठीक पहले काँग्रेस का दामन छोड़ के बीजेपी मे शामिल हो गए थे ,और बीजेपी से सांसद बने ।

विधान सभा के स्पीकर के चुनाव मे काँग्रेस के नाना पटोले की उम्मीदवारी के पीछे राहुल के भूमिका ?

साल 2019 मे लोकसभा के चुनाव मे वो नितिन गडकरी  की खिलाफ लड़े और हार का सामना करना पड़ा नागपुर शीट से फिलाल वो सकोली से विधायक है
- नाना पटोले महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके के ओबीसी नेता है
-ये पहला चुनाव निर्दलीय लड़े और बीजेपी से हारे
-भंडारा गोदिनया से 2014 से लोकसभा चुनाव जीते
- 2018 मे बीजेपी छोड़ फिर कॉंग्रेस मे शामिल 

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा , सपा और कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ मे टकराओ ।

कौन है शनमुग सुब्रमनयम ? जिन्होने विक्रम लैंडर की खोज की ।