भाजपा , सपा और कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ मे टकराओ ।
शनिवार की शाम को पीड़ता के घर के कुछ दूर पर भाजपा , सपा कार्यकर्ताओ और काँग्रेस कार्यकर्ताओ के बीच मारपीट हो गयी । श्रम मंत्री 25 लाख का चेक ले कर पीड़ता के घर गए थे । उन्होने पीड़ता परिवार को सहायता धनराशि दी । वंहा मौजूद कॉंग्रेस और सपा के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी सपा नेताओ का कहना था की प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार को 50 लाख की सहायता राशि दे । वही कॉंग्रेस नेताओ ने आरोप लगाया की भाजपा आरोपीयों को शरण दे रही है । इस बात को लेकर भाजपा कार्यकर्ता भी सपा और काँग्रेस के नेताओ से भिड गए । दोनों पक्षो मे जम कर मार पीट हुई पुलिस ने किसी तरह बीच बचाओ कर के मारपीट शांत कराया । वही काँग्रेस कार्यकर्ताओ का कहना है की पुलिस ने उनके साथ मार पीट की है तथा उनके नेताओ के साथ मारपीट की गयी है ।
Comments
Post a Comment