कौन है शनमुग सुब्रमनयम ? जिन्होने विक्रम लैंडर की खोज की ।

नासा ने चंद्रयान- 2 के विक्रम लैंडर का मलबा ढुढ्ने का श्रेय चेन्नई के प्रोग्रामर और मकैनिकल इंजीनियर शनमुग सुब्रमनयम उर्फ शान को दिया है।   सुब्रमनयम   ने 96 घंटो की कड़ी मेहनत  कर के विक्रम लैंडर का मलबा खोज निकाला नासा ने तड़के एक ईमेल कर शान को इसकी जानकारी दी। नासा के लुनर रिकानसेस आर्बिटर मिसन के डिप्टी प्रोजेक्ट साइंटिस्ट जान कैलर ने 33 वर्षीय  सुब्रमनयम को ईमेल भेजा था ।

दिन मे एप डेवलपर , रात मे विक्रम की खोज 
 सुब्रमनयम ने कहा की मेरी दिन मे एप डेवलपर और रात मे विक्रम लैंडर को खोजने की मेहनत रंग लाई । 17 सितम्बर से तीन अक्तूबर तक मैंने करीब 6 घंटे हर रात को तस्वीरों को छाना । विक्रम के गिरने की जगह का पता लगाने के लिए उन्होने दो लेपटोप का इस्तेमाल किया । उन्होने उपग्रह द्वारा भेजी गयी गई पहले और बाद की तस्वीरों का मिलान किया । तब मुझे तीन अक्तूबर को अंदाजा हुआ की यह विक्रम का ही टुकड़ा है ।
कौन है शनमुग  सुब्रमनयम ?
 शनमुग  सुब्रमनयम एक कम्प्युटर प्रोग्रामर और मकैनिकल इंजीनियर है अभी वह लेनाक्स इंडिया टेक्नेलोजी सेंटर , चेन्नई मे टेक्निकल आर्किटेक के तौर पर काम कर रहे है । उन्होने ट्विटर पर अपना एक परिचय देते हुये लिखा की मै ब्लागर तथा फोटोग्राफर और एक जुनूनी यात्री हु जिसे अंतरिक्ष दर्शन और राजनीति के बारे मे जानने मे रुचि है ।

Comments

Popular posts from this blog

कौन है नाना पटोले , जो चुने गए है महाराष्ट्र के विधान सभा के स्पीकर ?

भाजपा , सपा और कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ मे टकराओ ।