Reliance Jio के नए प्लान / जान लीजिये आने वाले 2020 के प्लान

 रिलायंस जियो को यूजर इस लिए पसंद करते है क्योकि यह सस्ते दामो मे बेस्ट डेटा देता है हालाकी की IUC लागू करने के बाद यूजर्स को यह थोड़ा महंगा जरूर लगने लगा है । बात अगर 500 रूपय से ऊपर वाले प्लान की करे तो इसमे यूजर्स को खास डेटा बेनीफिट दिया जा रहा है ।
डेली डेटा लिमिट और बिना IUC वाले प्लान 
 509 रूपय के ऊपर के प्लान मे सबसे पहले आता है 509 रूपय का प्रीपेड प्लान इस प्लान मे यूजर्स को रोज 4 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है । वही इसमे दूसरे नेटवर्क मे कॉल करने के लिए IUC वाउचर प्लान लेना होगा IUC वाउचर प्लान 10 रूपय से लेकर 1000 रूपय तक आ रहे है । जियो अपने यूजर्स को 1699 रूपय का एक लाँग टर्म प्लान भी ऑफर कर रहा है जिसमे 1.5 जीबी डेटा मिलता है प्लान की वैलिडिटि 365 दिन है .
फ्री मिनट्स प्लान इस प्रकार है 
222 का प्लान जिसमे की यूजर्स को 2 जीबी डेटा 28 दिन के लिए मिलेगा और इसके साथ ही इसमे IUC 1000 मिनट्स भी दिए जाएगे जिसमे यूजर्स किसी दूसरे नेटवर्क से कॉल कर सकते है/ 
333 का प्लान इसमे भी यूजर्स को 222 की तरह ही डेटा प्लान दिया जाए गा बस इसकी वैलिडिटि 56 दिन की हो गयी है 444 मे भी वही प्लान मिलेगा बस इसकी भी वैलिडिटि 84 दिन के लिए होगी ; 555 के प्लान मे 2 जीबी डेटा वा 3000 मिनट्स और ये प्लान 84 दिन के लिए ही होगा \

 जियो के लंबे टर्म वाले प्लान 
लंबे टर्म की प्लान की बात करे तो यूजर्स के पास 999 रूपय , 1999 रूपय , 4999 रूपय और 9999 रूपय वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान का ऑप्शन है इन प्लान मे यूजर्स को लंबी वैलिडिटि के साथ साथ ठीक ठाक डेटा ऑफर किया जा रहा है 

Comments

Popular posts from this blog

कौन है नाना पटोले , जो चुने गए है महाराष्ट्र के विधान सभा के स्पीकर ?

भाजपा , सपा और कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ मे टकराओ ।

कौन है शनमुग सुब्रमनयम ? जिन्होने विक्रम लैंडर की खोज की ।