Posts

Showing posts from November, 2019

आइये GDP को समझते है ,/ 7 साल मे सबसे कम GROTH RATE ?

Image
पिछले कुछ दिनो से हम देख रहे है / की जीडीपी गिरती ही जा रही है और लोगो को मंदी का डर सताने लगा है .GDP (ग्रोस डोमेस्टिक प्रोडक्ट ) आखिर होती क्या है और इसके नीचे आने से क्या बिगड़े गा । आइए जानते है ?..... GDP किसी भी देश की आर्थिक स्थिति को मापने का सबसे जरूरी पैमाना है / ......      1- जीडीपी   किसी खास अवधि के लिए वस्तु और  सेवाओ के उत्पादन की कुल कीमत है । भारत मे जीडीपी की गणना हर तीसरे महीने यानि तिमाही आधार पर होती है . ध्यान देने वाली बात यह है  की  ये उत्पादन या सेवाए देश के भीतर ही होनी चाहिए /  फ़िलाल जो आकडे देश के सामने आए है वो देश के हित मे तो नही ही है  सरकार आर्थिक स्थती मे तो नाकाम साबित हो रही है अभी ताजा जीडीपी के groth rate सबसे कम है 4.5  जो की यह 6 सालो मे सब से कम दर्ज की गयी है / दूसरे शब्दों मे कहे तो यदि वार्षिक जीडीपी दर 5 से गिरकर 4 फीसदी होती है तो प्रतिमाह आमदनी 105 रुपए कम होगी । यानि एक व्यक्ति को सालाना 1260 रुपए कम मिलेंगे /